31.4 C
Lucknow
Friday, October 18, 2024

लखनऊ के विकासनगर में बारिश से धंसी सड़क, लटकी कार

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) की सड़कों की हालत आमतौर पर बारिश (rain) के मौसम में चर्चा के केंद्र में आती हैं जब जगह-जगह जलभराव और सड़कों पर बने गड्ढों के कारण हादसे होते हैं लेकिन अभी कल से हो रही बारिश (rain) की वजह से शहर के सबसे पॉश इलाके माने जाने वाले विकास नगर (Vikas Nagar) में एक सड़क धंस गई।

यह भी पढ़ें-हिमाचल में भारी बर्फबारी बनी आफत, तीन मकान ढहे, फसलों को नुकसान

आपको बता दें यूपी में हो रही बारिश (rain) से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में तो गड्ढामुक्त प्रदेश की पोल पट्टी ही खुल गई है। यहां विकासनगर (Vikas Nagar) के सेक्टर -4 में सड़क धंस गई और बीच सड़क पर कई फिट गहरा गड्ढा बन गया। इस गड्ढे में एक कार लटक गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों ने नगर निगम (Municipal Corporation) पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सड़क पर बारिश के बाद ऐसे हादसे कई बार होते रहे हैं और इसको लेकर नगर निगम (Municipal Corporation) बेहद लापरवाह रहता है। बता दें कि राजधानी Lucknow समेत प्रदेश के चार दर्जन से अधिक जिलों में रविवार को सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में बरसात (rain) के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात का भी पूर्वानुमान हैं। सोमवार से आसमान साफ होगा और धूप निकलने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी।

किसानों के लिए यह बारिश (rain) मुसीबत बनकर आई है। जिन किसानों ने अगेती गेहूं की बोआई कर दी थी वह बारिश और आंधी की वजह से गिर गई। किसानों ने आलू की खोदाई भी शुरू कर दी थी, लेकिन बारिश (rain) का पानी भरने से खोदाई प्रभावित हो गई। बख्शी का तालाब (Lucknow) के चंद्रभानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विशेषज्ञ डा. सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चना, मसूर और अरहर की फसल भी प्रभावित होगी, क्योंकि इस समय इन फसलों को अधिक तापक्रम की आवश्यकता होती है।

Tag: #nextindiatimes #rain #lucknow #weather

RELATED ARTICLE

close button