पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए देश की बड़ी राजनीतिक पार्टियों के बाद अब बिहार में राजद (RJD) ने अपना घोषणा पत्र (manifesto) जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र (manifesto) में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक करोड़ नौकरियों का वादा किया है। यही नहीं घोषणापत्र में महिलाओं को एक लाख रुपए देने का भी वादा किया है। यहां तक तक की 10 फसलों के लिए MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का भी भरोसा दिलाया है।
यह भी पढ़ें-हेलिकॉप्टर में तेजस्वी यादव ने खाई मछली, विपक्ष ने घेरा तो दी ये सफाई
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राजद (RJD) के घोषणापत्र (manifesto) में नीतीश के सात निश्चय की तरह 24 वचन दिए हैं। इसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का भी वादा है। राजद (RJD) के घोषणा पत्र (manifesto) में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा भी किया गया है। इसके अलावा 15 अगस्त से बेरोजगारों को आजादी मिलने का वादा करते हुए कहा कि अगर केंद्र में इ़ंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) दिया जाएगा।
उन्होंने (manifesto) में वादा किया कि पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) लागू की जाएगी। साथ ही एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा, ‘सरकार बनने पर इसी अगस्त से लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा। यानी कुल करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी।’
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने यह भी कहा कि गरीब महिलाओं को एक लाख रुपए की सहायता देने का काम किया जाएगा। इस मौके पर राज्यसभा सांसद मनोज झा, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी उपस्थित थे। इससे पहले तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्र सरकार को घेरते हुए लिखा, ‘लंबे समय से नौकरी, महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी के बारे में बोल रहा हूं, लेकिन प्रधानमंत्री जन मुद्दों और काम की बात का नोटिस ही नहीं लेते। उन्हें तो बस अपने मन की बात सुनानी है।’
Tag: #nextindiatimes #manifesto #TejashwiYadav