23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

RJD MLC सुनील सिंह की सदस्यता खत्म, CM की मिमिक्री करने पर हुआ एक्शन

Print Friendly, PDF & Email

पटना। बिहार (Bihar) विधान परिषद से राजद सदस्य सुनील कुमार सिंह (Sunil Singh) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नकल करने के मामले में यह कार्रवाई हुई है। विधान परिषद की आचार समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया है। सुनील कुमार सिंह (Sunil Singh) पर सदन में असंसदीय और अमर्यादित व्यवहार का आरोप था।

यह भी पढ़ें-RJD का घोषणापत्र जारी, 200 यूनिट फ्री बिजली समेत ये हैं तेजस्वी के 24 वादे

इसी मामले में एक अन्य राजद (RJD) सदस्य कारी साहेब को अगले सत्र के लिए दो दिन के लिए निलंबित किया गया है। शुक्रवार को आचार समिति (Ethics Committee) की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सुनील कुमार सिंह (Sunil Singh) की सदस्यता रद्द करने का आदेश दिया। समिति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री (mimicry) के मामले में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी।

विधान परिषद की आचार समिति ने शुक्रवार को अपनी अनुशंसा पारित कर दी। इसके बाद सुनील सिंह (Sunil Singh) अब विधान परिषद के सदस्य नहीं रहे। उन पर सदन में असंसदीय और अमर्यादित व्यवहार का आरोप था। जदयू के वरिष्ठ सदस्य और मौजूदा उप सभापति डॉ रामवचन राय की अध्यक्षता वाली आचार समिति ने यह रिपोर्ट (report) तैयार की थी। यह रिपोर्ट (report) गुरुवार को सदन में पेश की गई थी और शुक्रवार को इसे पारित कर दिया गया।

विधान परिषद के उपसभापति एवं आचार समिति के अध्यक्ष रामवचन राय ने गुरुवार को सदन पटल पर राजद के मुख्य सचेतक सुनील कुमार सिंह (Sunil Singh) की सदस्यता समाप्त करने का प्रतिवेदन रखा था। इस मामले में राजद (RJD) के एक अन्य सदस्य कारी साहेब को भी सजा मिली है। उन्हें अगले सत्र के लिए दो दिन का निलंबन दिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #RJD #SunilSingh #bihar

RELATED ARTICLE

close button