हैदराबाद। जब से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से अलग हुए हैं तब से उनके आरजे महविश (RJ Mahvish) के साथ डेटिंग करने की अफवाह है। दोनों को अक्सर एक साथ देखा गया है। इतना नहीं महविश भी इन साल के आईपीएल मैचों में चहल की पंजाब किंग्स को चीयर करती नजर आ रही हैं। बीते मंगलवार 9 अप्रैल को भी महविश चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के आईपीएल (IPL) मैच में शामिल हुईं, जहां उन्हें चहल और उनकी टीम को चीयर करते हुए देखा गया।
यह भी पढ़ें-चहल के बाद अब हीरोइन बीवी से अलग होगा ये क्रिकेटर, तलाक की खबरें तेज
पिछले दिनों आरजे महवश (RJ Mahvish) ने एक पॉडकास्ट में अपना रिलेशनशिप स्टेट्स बताया था और अपने पास्ट का एक डार्क चैप्टर भी खोला था। जिसमें उन्होंने रिश्ते में मिले धोखे के बारे में बताया है। आरजे महवश ने बताया था कि वह उन लोगों में से हैं, जो शादी के लिए डेट करते हैं और वह कैजुअल डेटिंग पर नहीं जाती हैं। वह उस इंसान के साथ ही डेट पर जाएंगी जिसके साथ वह अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहती हैं।
आरजे महवश (RJ Mahvish) ने इसी इंटरव्यू में यह भी बताया कि उनकी 19 साल की उम्र में सगाई हो गई थी। महवश ने साथ ही बताया कि इस सगाई को उन्होंने 21 साल की उम्र में तोड़ दिया था। आरजे महवश का कहना था कि वह अलीगढ़ में बड़ी हुई हैं और उनकी परवरिश ऐसी थी जिसमें शादी को अल्टीमेट गोल माना जाता था। लेकिन, समय के साथ उन्होंने महसूस किया कि उन्हें अपनी खुशियों को प्रॉयरिटी देने की जरूरत है।

आरजे महवश (RJ Mahvish) ने अपने डार्क चैप्टर पर खुलकर बात करते हुए बताया कि, उनके मंगेतर ने तीन बार धोखा दिया था और इस ट्रामा से निकलने के लिए उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट लेना पड़ा था। महवश ने बताया कि उनका सिर्फ रिश्ता ही नहीं, वह भी टूट गई थीं। उनका आत्मविश्वास टूट गया था वह खुद को पर्याप्त नहीं समझती थीं और एक्स को आगे बढ़ता देख उन्होंने अपनी काबिलियत पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे। उन्होंने अपने मंगेतर को दो बार माफ किया, पर जब उसने तीसरी बार भी चीट किया तो उन्होंने रिश्ता खत्म कर लिया।
Tag: #nextindiatimes #RJMahvish #YuzvendraChahal