अजमेर। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को भेजी गई चादर शनिवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने अजमेर शरीफ (Ajmer Sharif) दरगाह पर चढ़ाई। किरेन रिजिजू के साथ BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी मौजूद रहे। यह 11वीं बार है जब पीएम मोदी की ओर से अजमेर (Ajmer) स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर चढ़ाई गई है।
यह भी पढ़ें-‘रुको, सोचो और…’, डिजिटल अरेस्ट को लेकर PM Modi ने किया सावधान
पीएम मोदी (PM Modi) की ओर से दरगाह पर भेजी गई चादर चढ़ाने के लिए शनिवार सुबह पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) और जमाल सिद्दीकी ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और देश के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी। चादर चढ़ाने के बाद उन्होंने दरगाह के बुलंद दरवाजे पर पीएम मोदी (PM Modi) की ओर से जायरीनों के लिए भेजा गया संदेश पढ़ा। पीएम मोदी ने अपने संदेश में सभी को उर्स की बधाई दी और देश-दुनिया में अमन-चैन व भाईचारे की कामना की।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा अजमेर दरगाह पर पेश की गई चादर को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju), भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी दिल्ली में निजामुद्दीन औलिया दरगाह और हजरत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी दरगाह गए थे। इसके बाद आज सुबह अजमेर (Ajmer) में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश की गई।
अजमेर (Ajmer) दरगाह पर 28 दिसंबर 2024 को झंडे की रस्म अदा की गई। भीलवाड़ा का गौरी परिवार ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर झंडे की रस्म पूरी करता है। गौरी परिवार के अनुसार यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है। वर्ष 1928 से फखरुद्दीन गौरी के पीर-मुर्शिद अब्दुल सत्तार बादशाह ने झंडे की रस्म शुरू की थी।
Tag: #nextindiatimes #PMModi #AjmerSharif #KirenRijiju