लखनऊ। पूरे देश और प्रदेश में गणतंत्र दिवस का त्यौहार काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। इसी क्रम में इंद्रानगर स्थित सिटी इंटरनेशनल स्कूल में भी गणतंत्र दिवस काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान देशभक्ति से जुड़े तमाम कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसमें सिटी इंटरनेशनल स्कूल के तमाम छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल बिट्टो अग्रवाल, हेड ऑफ ऐकेडमिक अफेयर जारा हुसैन व हेड सीबीएससी व एडमिन निशांत जयसवाल समेत स्कूल के तमाम प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बातचीत के दौरान प्रधानाचार्य ने बताया कि गणतंत्र दिवस सभी देशवासियों के लिए गर्व का मौका है जिसे हम सबको मिलकर धूमधाम के साथ मनाना चाहिए और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सिटी इंटरनेशनल स्कूल में न ही सिर्फ गणतंत्र दिवस मनाया गया बल्कि छात्र-छात्राओं में राष्ट्र के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना को भी सशक्त किया गया।
वहीं स्कूल की ऐकेडमिक हेड जारा हुसैन ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने वाले तमाम छात्र-छात्राओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह पर्व पूरे देश और प्रदेश के लिए गौरव का प्रतीक है और गणतंत्र दिवस का जोश पूरे विश्व में एक अलग की छाप छोड़ता है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस का इतिहास स्वर्णिम अक्षरों से लिखा गया है जिसमें तमाम स्वतंत्रता सेनानी और वीर जवानों का संघर्ष शामिल है।
स्कूल के हेड सीबीएससी व एडमिन निशांत जयसवाल ने छात्रों की तारीफ करते हुए कहा कि छात्रों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत की। भीषड़ सर्दी होने के बावजूद छात्र-छात्राओं का जोश कम नहीं हुआ और अपनी मेहनत और अथक प्रयास से इन तमाम छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के इस पर्व को सफल बनाया। उन्होंने आगे कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता सेनानियों व देश के वीर जवानों के संघर्ष का ना ही सिर्फ सम्मान करना चाहिए बल्कि उनके जीवन से भी सीखना चाहिए।