ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में रेनो की ओर से कई कारों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से हाल में ही नई गाड़ी के तौर पर Renault Triber के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया गया है। रेनो की ओर से भारतीय बाजार में बजट एमपीवी सेगमेंट में रेनो ट्राइबर को ऑफर किया जाता है।
यह भी पढ़ें-TVS की नई Apache RTR 310 में हैं सुपरबाइक वाले फीचर्स, आप भी हो जाएंगे दीवाने
निर्माता की ओर से नई Renault Triber एमपीवी में कई बदलाव किए हैं। गाड़ी के फ्रंट में नया बंपर, नई फ्रंट ग्रिल, ड्यूल टोन एक्सटीरियर, ड्यूल टोन इंटीरियर, नया डैशबोर्ड, रियर में नए डिजाइन के साथ लाइट्स को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें नया लोगो दिया गया है। नए लोगो के साथ लॉन्च होने वाली यह रेनो की पहली कार है। इसके बाद आने वाली सभी कारों में इसी नए लोगो का उपयोग किया जाएगा।

रेनो की नई ट्राइबर (Renault Triber) में निर्माता की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें सिग्नेचर डीआरएल, एलईडी लाइट्स, 15 इंच अलॉय व्हील्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज जैसे कई फीचर्स को दिया गया है। Amber Terracotta, Shadow Grey, Zanskar Blue जैसे एक्सटीरियर रंगों के विकल्प को दिया गया है।
रेनो की ओर से नई ट्राइबर (Renault Triber) की एक्स शोरूम कीमत को 6.29 लाख रुपये से शुरू किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये है। एमपीवी को चार वेरिएंट्स के विकल्प के साथ ऑफर किया गया है जिनमें Authentic, Evolution, Techno, Emotion शामिल हैं।
Tag: #nextindiatimes #RenaultTriber #automobile