ऑटो डेस्क। अगर आप कम बजट में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Renault कंपनी ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट SUV Kiger का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.29 लाख रुपये से 11.29 लाख रुपये तक है। नई कार में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। कार की ग्रिल पूरी तरह बदल गई है, हेड लैंप और फॉग लैंप का सेटअप भी चेंज है।
यह भी पढ़ें-अगले साल लॉन्च होगी 5 दरवाजे वाली थार, जानें कितनी है कीमत
Renault Kiger Facelift ऑथेंटिक, इवोल्यूशन, टेक्नो और इमोशन है चार मॉडल्स में लॉन्च की गई है। इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है, जो पिछले मॉडल से लिए गए हैं। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72 हॉर्सपावर की ताकत देता है और 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि 100-hp टर्बो इंजन 5-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ उपलब्ध है।

कंपनी ने बताया कि CVT में अब बेहतर शिफ्टिंग के लिए स्टेप्ड शिफ्ट्स दिए गए हैं। इसमें इको और स्पोर्ट जैसे कई ड्राइव मोड भी मिलते हैं। डिजाइन में कुछ खास बदलाव किए गए हैं, जैसे नए Renault लोगो के साथ एक नया ब्लैक ग्रिल, बदले हुए बंपर, नए LED हेडलैंप्स और फॉग लैंप्स और नए 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
एक नया ड्यूल-टोन ओएसिस येलो कलर भी इसमें जोड़ा गया है। साथ ही एक हरे रंग का शेड भी है जिसमें छत और पिलर्स का रंग अलग है। गाड़ी के अंदर एक नई ब्लैक और ग्रे थीम दी गई है। इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स और 29-लीटर का ग्लोव बॉक्स दिया गया है।
Tag: #nextindiatimes #RenaultKigerFacelift #automobile