11 C
Lucknow
Saturday, December 20, 2025

जल्द लांच होगा Redmi Note 15 5G, लीक हो गई कीमत; जानें फीचर्स

टेक्नोलॉजी डेस्क। Redmi Note 15 5G की भारत में कीमत और RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन एक टिप्स्टर ने ऑनलाइन लीक कर दिए हैं। ये कन्फर्म हो गया है कि Redmi Note 15 5G देश में Amazon और Xiaomi इंडिया ऑनलाइन स्टोर के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें-केवल 7499 की कीमत में मिल रहा सैमसंग का धांसू 5G स्मार्टफोन, चेक करें डील

उम्मीद है कि Redmi Note 15 5G की कीमत इसके ग्लोबल वेरिएंट से थोड़ी कम होगी, साथ ही इसमें ज्यादा RAM कैपेसिटी भी मिलेगी। ये फोन 6 जनवरी, 2026 को भारत में लॉन्च होने वाला है। इसकी डेडिकेटेड माइक्रोसाइट हाल ही में लाइव हुई है। अब इसे अपडेट किया गया है जिससे हैंडसेट के मेजर स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पता चलें हैं, जिसमें डिस्प्ले साइज और इनग्रेस प्रोटेक्शन (IP) रेटिंग शामिल हैं।

इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये होगी। दूसरी ओर, टॉप-ऑफ-द-लाइन Note 15 5G की कीमत 24,999 रुपये हो सकती है, जिसमें 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज होगा। इस हैंडसेट में 6.77-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 3,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और गीली उंगलियों से इस्तेमाल के लिए बेहतर टच रिस्पॉन्स के लिए Hydro Touch 2.0 होगा।  

इसके अलावा, टेक फर्म Note 15 5G में 5,520mAh की बैटरी भी देगा, जिसके बारे में दावा किया गया है कि ये ‘1.6 दिन का यूसेज’ देगी। ये 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी लॉन्च होगा। कैमरे की बात करें तो, Redmi Note 15 5G के इंडियन वेरिएंट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 108-मेगापिक्सल का MasterPixel प्राइमरी रियर कैमरा होने की पुष्टि हुई है। ये फोन 4K रेजोल्यूशन वाले वीडियो शूट करने में भी सपोर्ट करेगा।

Tag: #nextindiatimes #RedmiNote155G #Technology #Redmi #Xiaomi

RELATED ARTICLE

close button