बिहार। बिहार (Bihar) में शिक्षक बनने के इच्छुक लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि प्रदेश में शिक्षक बहाली (Recruitment) की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। बिहार (Bihar) में प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक (head teacher) की बहाली के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन (online applications) प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें-रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आयु सीमा में मिली छूट
अभ्यर्थी (Candidates) 2 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन (online applications) कर सकेंगे। BPSC की तरफ से निकाली गयी भर्तियों में माध्यमिक स्कूलों यानी प्लस 2 के स्कूलों में हेडमास्टर यानी प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर भर्तियां (Recruitment) होंगी। आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर दोनों श्रेणी के पदों की नियुक्ति प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है। सचिव रविभूषण ने बताया कि दो अप्रैल तक आनलाइन आवेदन (online applications) स्वीकार किए जाएंगे।
अभ्यर्थी (Candidates) विज्ञापन से संबंधित सूचना, विवरणी सहित सभी जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट के संपर्क में रहें। आवेदन (online applications) से पहले वेबसाइट पर दर्ज विस्तृत दिशा-निर्देश का अध्ययन कर लें। त्रुटि में सुधार के लिए अवसर प्रदान नहीं किए जाएंगे। दोनों श्रेणी में महिलाओं के 35 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। सचिव रविभूषण ने बताया कि प्रधानाध्यापक (headmaster) के पदों पर नियुक्ति के लिए मेधा सूची लिखित परीक्षा के भाग एक और दो में प्राप्त अंक के आधार पर बनेगी। लिखित परीक्षा (examination) वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय आधारित होगी। प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक का होगा।

गलत जवाब के लिए ऋणात्मक अंक का प्रविधान नहीं है। लिखित परीक्षा (examination) के लिए पुनर्मूल्यांकन का प्रविधान नहीं है। प्रश्न पत्र का भाग एक 100 तथा भाग दो 50 अंकों का होगा। सभी 150 प्रश्नों के जवाब के लिए दो घंटे 30 मिनट अभ्यर्थियों (Candidates) को दिया जाएगा। प्रश्न सामान्य अध्ययन और बीएड से संबंधित होंगे। भाग एक सामान्य अध्ययन तथा भाग दो प्रधानाध्यापक के लिए बीएड पाठ्यक्रम (B.Ed course) से संबंधित प्रश्न होंगे।
Tag: #nextindiatimes #onlineapplications #bihar #BPSC