17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा, देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति !

दमिश्क। सीरिया (Syria) में विद्रोहियों को लगातार जीत मिल रही है। अब विद्रोही राजधानी दमिश्क (Damascus) की ओर बढ़ रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति बशर अल-असद का परिवार देश छोड़ चुका है। उनकी पत्नी, बच्चे और उनके दो साले रूस (Russia) चले गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक विद्रोही अब दमिश्क में बढ़ रहे हैं। विद्रोहियों की एक टीम दमिश्क में राष्ट्रपति (President) के ठिकानों को खोज रही है।

यह भी पढ़ें-सीरिया में गृहयुद्ध से टेंशन में भारत, भारतीयों के लिए जारी की एडवायजरी

रिपोर्ट के मुताबिक असद एक प्लेन (plane) में सवार होकर एक अज्ञात लोकेशन पर चले गए हैं। सीरियाई सुरक्षा अधिकारियों और अरब अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा गया कि सीरिया (Syria) के राष्ट्रपति की ब्रिटिश मूल की पत्नी अस्मा अल-असद पिछले सप्ताह अपने तीन बच्चों के साथ देश छोड़कर भाग गईं। असद इस समय सीरिया में हैं या नहीं इसका अभी पता नहीं चल पाया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक क्रेमलिन के एक करीबी सूत्र ने कहा कि रूस सीरियाई राष्ट्रपति (President) को रेसक्यू करने का प्लान नहीं बना रहा है।

रूस हमेशा से सीरिया (Syria) की मदद करता रहा है लेकिन इस समय रूस यूक्रेन के साथ युद्ध में है, जिस कारण पुतिन सीरिया को पहले की तरह मदद नहीं दे पा रहे हैं। राष्ट्रपति पुतिन (Putin) स्पष्ट रूप से असद शासन के सैनिकों को अपने पोस्ट से भागता देख खुश नहीं हैं। सूत्र ने कहा, ‘रूस के पास असद को बचाने की कोई योजना नहीं है और जब तक सीरियाई राष्ट्रपति (President) की सेना अपने पोस्ट को छोड़ना जारी रखती है, तब तक कोई योजना बनती नहीं दिख रही है।’

सीरिया (Syria) को शनिवार को एक ही दिन में चार शहर गंवाने पड़े हैं। दारा, कुनीत्रा, सुवेदा और होम्स अब विद्रोहियों के कब्जे में है। सीरिया के विद्रोही अब दमिश्क में घुसने लगे हैं। भारत, अमेरिका, रूस और पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने नागरिकों को एडवायजरी जारी की है। उसने लोगों से जल्द से जल्द निकलने का आग्रह किया है। इसके अलावा लोगों को सीरिया (Syria) की यात्रा से बचने को कहा है। अमेरिका ने कहा है कि वह सीरिया के युद्ध में नहीं कूदेगा। लेकिन ISIS को फिर उठने से रोकने के लिए सब कुछ करेगा।

Tag: #nextindiatimes #Syria #President #Russia

RELATED ARTICLE

close button