35.6 C
Lucknow
Tuesday, July 22, 2025

24 जुलाई को लांच होगा Realme 15 और 15 Pro स्मार्टफोन, जानें खासियतें

टेक्नोलॉजी डेस्क। Realme इन दिनों अपनी 15 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह स्मार्टफोन सीरीज 24 जुलाई को लॉन्च होंगे। इस लाइनअप के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन Realme 15 और Realme 15 Pro को पेश करेगी।

यह भी पढ़ें-Vivo ने लॉन्च किए दो शानदार 5G फोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Realme 15 Pro स्मार्टफोन को 30,000 रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही Realme 15 के बारे में कहा जा रहा है कि यह 25 हजार रुपये तक कीमत में आ सकता है। रियलमी 15 स्मार्टफोन में 6.8-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज, पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स होगी। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर के साथ 7000 की mAh बैटरी और 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

कैमरा की बात करें तो Realme 15 स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन में 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा।

Realme 15 Pro स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट मिलेगा। इस फोन में भी Realme 15 की तरह 7,000 mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। रियलमी के इस फोन में 6.8-इंच का AMOLED पैनल मिलेगा। फोटोग्राफी की बात करें तो Realme 15 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #Realme15Pro #Realme15

RELATED ARTICLE

close button