27.8 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

संभल में तेज धमाके के साथ फट गई आरसीसी रोड, अधिकारी भी हैरान

Print Friendly, PDF & Email

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में बीते रविवार को हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। संभल (Sambhal) के गवां कस्बे में मुख्य मार्ग पर बनी आरसीसी सड़क (road) तेज धमाके के साथ फट गई। अचानक हुए इस धमाके से लोग सहम गए। बाहर निकलकर देखा तो सड़क (road) फटी थी। घटना से विभागीय अधिकारी भी हैरान हैं।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में जानलेवा हुई गर्मी, जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात BSF जवान की मौत

बताया जा रहा है कि सीसी सड़क (road) चार वर्ष पहले बनी थी। गवां कस्बा में मुख्य मार्ग पर बनी आरसीसी सड़क तेज आवाज से साथ फट गई। धमाके जैसी आवाज सुन आसपास के लोग सहम गए। घरों से बाहर निकलकर देखा तो सड़क (road) फटी मिली। कस्बा गवां में गवां-अनूपशहर मार्ग पर नखासा बाजार के नजदीक चार वर्ष पहले सीसी सड़क (road) का निर्माण किया गया था।

मेडिकल स्टोर संचालक राजेश शर्मा घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जिस वक्त सड़क (road) तेज आवाज के साथ फटी है, गनीमत रही कि उस समय सड़क (road) पर कोई वाहन नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा (accident) हो सकता था। हालांकि, हादसे (accident) के बाद से आस-पास के लोग दहशत में हैं।

सड़क फटने की इस घटना से लोकनिर्माण विभाग के एक्सईएन सुनील प्रकाश भी अचंभित हैं। उन्होंने कहा, संभवत: सड़क (road) में कहीं गैप रहा होगा और गैस बनने से सड़क (road) फट गई होगी। फिलहाल, जांच के लिए इंजीनियर (engineer) को भेजा है। घटना की जांच पड़ताल कराई जा रही है। उधर नगर पंचायत गवां की ईओ डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने बताया कि सड़क की अवधि पांच वर्ष तक है। सड़क (road) कैसे फटी इसकी जांच कराई जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #road #accident #heat

RELATED ARTICLE

close button