26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

RCB ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से रौंदकर पहले स्थान पर जमाया कब्जा

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का पांचवां मुकाबला मंगलवार को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) बनाम आरसीबी (RCB) के बीच हुआ। इस मैच में आरसीबी (RCB) की टीम ने गुजरात को 8 विकेट से धूल चटाई और लगातार इस सीजन का दूसरा मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें-IND vs ENG सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों बना दिया छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस मैच में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 43 रन की पारी खेली, जबकि मेघाना ने नाबाद 36 रन और एलिस पैरी ने नाबाद 23 रन की पारी खेली। इस मैच में मिली जीत के बाद WPL की प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी (RCB) टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) दोनों शुरुआती मैचों में हार के बाद सबसे आखिरी पायदान पर हैं।

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर आरसीबी (RCB) टीम मौजूद है। आरसीबी की टीम ने अभी तक 2 मैच खेले और दोनों ही मैचों में जीत हासिल की। आरसीबी (RCB) टीम के पास 4 प्वाइंट्स है और उनका नेट रन रेट +1.65 का है। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का नाम है, जिसने भी अभी तक खेले गए 2 मैच को जीता है। मुंबई का नेट रनरेट +0.488 है।

तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम 2 प्वाइंट्स के साथ मौजूद हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी क 2 मैचों में से एक ही मैच में जीत हासिल की है। चौथे नंबर पर है यूपी वॉरियर्स टीम (UP Warriors team), जिन्होंने 2 मैच खेलते हुए एक भी मैच नहीं जीता। उनके अलवा गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने भी 2 मैच खेले, लेकिन एक मैच में भी जीत नहीं हासिल की।

Tag: #nextindiatimes #RCB #GujaratGiants #WPL2024

RELATED ARTICLE

close button