नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) 2024 का खिताब जीत लिया। दिल्ली की टीम खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रन बना सकी, जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 19.3 ओवर में 2 विकेट पर 115 रन बनाकर महिला प्रीमियर लीग के दूसरी सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें-WPL 2024: दीप्ति शर्मा ने मचाई तबाही, हैट्रिक लेकर रच दिया इतिहास
महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 8 विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया। आरसीबी (RCB) पहली बार चैंपियन बनी है। वहीं दिल्ली (Delhi) को लगातार दूसरी बार फाइनल में उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा है। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी (RCB) को जबरदस्त शुरुआत मिली।
गिरावट तक दिल्ली (Delhi) 15।5 ओवर में 100 रन तक पहुंच गई। 17वें ओवर में 101 के कुल स्कोर पर मोलिनक्स ने राधा यादव को सीधे थ्रो पर रन आउट कर दिल्ली को आठवां विकेट दिया। राधा ने 12 रन बनाए। 19वें ओवर में 113 के कुल स्कोर पर श्रेयंका (Shreyanka Patil) ने अरुधंती रेड्डी को बोल्ड कर दिल्ली को नौवां झटका दिया। श्रेयंका ने अगली ही गेंद पर तानिया भाटिया (0) को बोल्ड कर दिल्ली की पारी 113 के स्कोर पर समाप्त कर दी। दिल्ली (Delhi) के लिए श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने 4, सोफी मोलिनक्स ने 3 और आशा शोभना ने 2 विकेट लिए।
कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और सोफी डिवाइन ने दिल्ली के गेंदबाजों पर धीरे-धीरे प्रेशर बनाना शुरू किया। कुछ ही देर में सोफी ने चौके और छक्का उड़ाते हुए फील्ड खोली तो स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने समझबूझ से आगे बढ़ने का फैसला किया। बता दें कि मेंस और विमेंस क्रिकेट में आरसीबी (RCB) की टीम पहली बार चैंपियन बनी है।
Tag: #nextindiatimes #RCB #WPL #SmritiMandhana