38 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

RBI को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में आया मेल; मचा हड़कंप

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat) मिली है। यह धमकी भरा ई-मेल गुरुवार दोपहर आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को मिला। ई-मेल (email) में रूसी भाषा (Russian language) में रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली के 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कई स्कूल हुए बंद

आरबीआई (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ईमेल मिला है, जिसमें रूसी भाषा में धमकी (bomb threat) गई है। मेल में दावा किया गया है कि वो आरबीआई को बम से उड़ा देंगे। मुंबई पुलिस ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि ऐसा नहीं है कि पहली बार आरबीआई (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कस्टम केयर नंबर पर कॉल करके आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat) दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था।

पिछले कुछ दिनों में इस तरह की धमकियां काफी मिल रही हैं। कभी एयरपोर्ट तो कभी स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी (bomb threat) भरे कॉल मिल रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कॉल जांच में फर्जी पाए जाते हैं। उधर राजधानी दिल्ली के तीन स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला जिसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने स्कूल परिसर की तलाशी लेनी शुरू की। इससे पहले नौ दिसंबर को दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को इसी प्रकार के ईमेल प्राप्त हुए थे। पुलिस ने गहन जांच के बाद उन धमकियों को अफवाह बताया था।

Tag: #nextindiatimes #RBI #bombthreat #schools

RELATED ARTICLE

close button