23 C
Lucknow
Friday, February 21, 2025

फायरिंग मामले में रैपर रॉकी निर्दोष, सिंगर रिहाना ने पोस्ट कर कही ये बात…

एंटरटेनमेंट डेस्क। लॉस एंजिल्स (Los Angeles) की एक अदालत ने रैपर ASAP रॉकी (Rapper Rocky) उर्फ रकीम मेयर्स को निर्दोष करार दिया है। मामला साल 2021 में हुए एक फायरिंग विवाद का है। तीन हफ्ते तक चले इस मुकदमे का अब अंत हो गया है। अदालत का फैसला सामने आने के बाद रकीम मेयर्स की पार्टनर रिहाना (Rihanna) ने ट्वीट कर खुशी जताई है।

यह भी पढ़ें-पॉप सिंगर शकीरा की बिगड़ी तबियत, कॉन्सर्ट से पहले हॉस्पिटल में एडमिट

इस केस की सुनवाई के दौरान अदालत में रॉकी (Rapper Rocky) की डिफेंस टीम, उनकी पार्टनर रिहाना और परिवार के सदस्य मौजूद थे। कोर्ट ने जब फैसला सुनाया तो सभी खुशी के कारण झूम उठे। रैपर रॉकी (Rapper Rocky) तो फैंसिंग से उस पार कूदकर मां से गले मिलने जा पहुंचे। बताते चलें कि अगर इस मामले में रैपर को दोषी पाया जाता तो उन्हें 24 साल की जेल हो सकती थी।

लॉस एंजिल्स (Los Angeles) के अमेरिकी रैपर रॉकी पर नवंबर 2021 में हॉलीवुड (Hollywood) के एक होटल के बाहर अपने पूर्व मित्र टेरेल एफ्रॉन पर फायरिंग करने का आरोप लगाया था। वैरायटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एफ्रॉन ने कहा था कि रॉकी (Rapper Rocky) ने उनके सिर और पेट पर गोली चलाई थी। वहीं, रॉकी के वकील ने अदालत में कहा कि एफ्रॉन को लगी चोट बहुत ही हल्की थी और रॉकी ने सिर्फ प्रॉप गन का इस्तेमाल किया था।

उन्होंने यह भी कहा कि एफ्रॉन ने इस मामले में रॉकी को फंसाने के लिए एविडेंस प्लान्ट किए थे। एफ्रॉन ने रॉकी पर तीस मिलियन यूएस डॉलर का सिविल लॉ सूट फाइल किया था। सिंगर रिहाना (Singer Rihanna) ने भी इस मामले पर रॉकी के बेगुनाह साबित होने पर खुशी जताई है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सब कुछ सच में भगवान होता है। उस पर दया दिखाने के लिए धन्यवाद।

Tag: #nextindiatimes #RapperRocky #Rihanna

RELATED ARTICLE

close button