35.2 C
Lucknow
Wednesday, April 16, 2025

कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर रेप का केस दर्ज, 4 साल तक किया शोषण

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस (Congress) सांसद राकेश राठौर (Rakesh Rathore) पर एक महिला ने दुष्कर्म (rape) का आरोप लगाया है। वहीं महिला की शिकायत पर सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने सांसद पर शादी और राजनीतिक करियर का झांसा देकर 4 साल तक उसका शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस (police) को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और कॉल रिकॉर्डिंग भी मुहैया कराई है।

यह भी पढ़ें-डॉक्टर रेप-मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार, इस दिन होगा सजा का ऐलान

फिलहाल पुलिस (police) ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने सांसद (Rakesh Rathore) पर दुष्कर्म (rape) का आरोप लगाते हुए मामले से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं। इस आधार पर शुक्रवार रात को कोतवाली पुलिस ने सांसद राठौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि महिला ने 15 जनवरी को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि सांसद राकेश राठौर (Rakesh Rathore) पिछले चार साल से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहे हैं। उन्होंने उसे राजनीतिक करियर में मदद करने का आश्वासन भी दिया था। दोनों एक ही जाति के हैं।

पीड़िता ने पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई। साथ ही बताया कि सांसद (Rakesh Rathore) द्वारा उसे धमकाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया और कोर्ट में उसका बयान भी दर्ज कराया गया। पुलिस (police) ने पीड़ित महिला को सुरक्षा भी मुहैया कराई है।

Tag: #nextindiatimes #RakeshRathore #Congress

RELATED ARTICLE

close button