28.8 C
Lucknow
Tuesday, February 11, 2025

रणवीर अल्लाहबादिया-समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, संसद में उठेगा मुद्दा

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) को लेकर हर तरफ बवाल मचा हुआ है। शो से जुड़े मेकर्स की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के कमेंट को लेकर कई राज्यों से इसे बैन करने की मांग उठी है। वहीं, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी संसद में इस मुद्दे को उठाने की बात की है।

यह भी पढ़ें-दोस्तों संग पहाड़ों पर छुट्टियां मनाती नजर आईं मनीषा कोइराला, शेयर की फोटो

अब ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के कमेंट की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ शो को बैन करने की भी मांग की है। सोमवार शाम को एआईसीडब्ल्यूए ने कहा कि अल्लाहबादिया के कमेंट आपत्तिजनक थे और ‘सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों’ के खिलाफ थे। एसोसिएशन ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से शो में शामिल लोगों का बॉयकॉट करने को भी कहा है।

AICWA ने लिखा, ‘ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए)’ समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर की गई निंदनीय और आपत्तिजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है। हालिया एपिसोड में, शो में आने वाले गेस्ट रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने बहुत कुछ ऐसा कहा जिसकी आलोचना हो रही है, जो हमारे सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों के लिए बेहद अपमानजनक हैं। इस तरह के अपमानजनक कंटेंट पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और हमारे समाज के नैतिक ताने-बाने के लिए खतरा पैदा करते हैं।’

बयान में आगे कहा गया, ‘पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करते हुए, AICWA आधिकारिक तौर पर इंडियाज गॉट लेटेंट का बहिष्कार करता है। हम सभी एक्टर्स, फिल्ममेकर्स, डायरेक्टर और टेक्निशियन से होस्ट समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया सहित इस शो में शामिल लोगों के साथ किसी भी तरह का सहयोग तुरंत बंद करने का ऐलान करते हैं।’

Tag: #nextindiatimes #RanveerAllahbadia #SamayRaina

RELATED ARTICLE

close button