ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता Land Rover की ओर से Range Rover Sport SV के Black Edition को पेश कर दिया गया है। इस SUV में तमाम तरह की खासियत को दिया गया है। रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी के ब्लैक एडिशन को निर्माता की ओर से पेश कर दिया गया है। इस एडिशन को ब्रिटेन में चल रहे गुडवुड फेस्टिवल के दौरान पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें-Tata ने लांच किया Harrier EV का Stealth Edition, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
लैंड रोवर की ओर से Range Rover Sport SV के Black Edition को डी-क्रोम्ड डार्क लुक के साथ पेश किया गया है। इसके एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर को भी डार्क एडिशन पर भी बनाया गया है। इसके फ्रंट में कार्बन फाइबर बोनट, 23 इंंच ग्लॉस ब्लैक फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स, ब्रेक कैलिपर्स, क्वाड एग्जॉस्ट, एबोनी विंडसर लेदर सीट, ग्लॉस ब्लैक फिनिशर और डार्क इंटीरियर दिया गया है।

निर्माता की ओर से एसयूवी (Range Rover Sport SV) के ब्लैक एडिशन में भी दमदार इंंजन दिया गया है। इसमें 4.4 लीटर की क्षमता का ट्विन टर्बो वी8 माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिससे इसे 626 बीएचपी की पावर और 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस एसयूवी को 3.6 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 290 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इसके साथ ही इसमें 6डी डायनैमिक सस्पेंशन सिस्टम को दिया गया है।
लैंड रोवर की ओर से इस एसयूवी (Range Rover Sport SV) के ब्लैक एडिशन को अभी सिर्फ ब्रिटेन में गुडवुड फेस्टिवल के दौरान पेश किया गया है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसे अगले कुछ महीनों के दौरान लॉन्च किया जा सकता है और इसकी डिलीवरी को भी साल के आखिर तक शुरू किया जा सकता है। भारतीय बाजार में भी इसे लॉन्च किया जा सकता है।
Tag: #nextindiatimes #RangeRoverSportSV #Automobile