34.7 C
Lucknow
Thursday, July 10, 2025

रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री

मुंबई। मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती एवं रामोजी समूह (Ramoji Film City) के अध्यक्ष रामोजी राव (Ramoji Rao) का निधन हो गया। 8 जून को सुबह हैदराबाद स्थित स्टार अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 88 वर्ष के थे। जानकारी के अनुसार राव (Ramoji Rao) बीमार थे और पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था।

यह भी पढ़ें-एल्विश यादव पर FIR दर्ज, की थी यूट्यूबर सागर ठाकुर की पिटाई

शनिवार की सुबह चार बजकर 50 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। राव (Ramoji Rao) के पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) में उनके आवास पर ले जाया गया। उनके निधन पर पीएम मोदी (Narendra Modi) समेत कई लोगों ने दुख जताया है। रिपोर्ट्स के मुताबि‍क रामोजी राव (Ramoji Rao) के पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) स्थित उनके आवास पर ले जाने की तैयारी चल रही है, जहां परिवार, मित्र और करीबी लोग दिवंगत आत्मा को अंतिम श्रद्धांजलि देंगे।

तेलंगाना सरकार ने रामोजी राव (Ramoji Rao) का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का फैसला किया है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के माध्यम से रंगारेड्डी कलेक्टर (Rangareddy Collector) और साइबराबाद कमिश्नर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के आयोजन की व्यवस्था की निगरानी करने के आदेश जारी किए हैं।

रामोजी राव (Ramoji Rao) के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शोक जताया है। उन्‍होंने एक्‍स पोस्‍ट में लिखा, ”श्री रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुखद है। वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए।

Tag: #nextindiatimes #RamojiRao #filmcity

RELATED ARTICLE

close button