26.1 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

पूरे देश में रामनवमी की धूम, PM मोदी ने दी खास तरीके से बधाई

डेस्क। पूरे देश में रामनवमी (Ram Navami) की धूम दिखाई दे रही है। इस अवसर पर लोग भारी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं। वहीं इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी ट्वीट कर लोगों को रामनवमी (Ram Navami) की बधाई दी है। सदियों बाद नवमी को अभिजीत मुहूर्त में श्रीरामलला (ramlala) का राजोपचार पूजन हुआ।

यह भी पढ़ें-रामनवमी पर रामलला का ऐसे होगा सूर्यतिलक, सफल रहा परीक्षण

पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने ट्वीट में कहा, देश भर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी (Ram Navami) की अनंत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है। ये श्रीराम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि-कोटि देशवासियों के साथ मैं अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना। अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में स्पंदित होती हैं।

बता दें कि शास्त्रों के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी (Ram Navami) तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में रामनवमी (Ram Navami) का पावन उत्सव पूरे देश में बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। भगवान राम का सूर्य अभिषेक विज्ञान के फॉर्मूले के तहत किया जाएगा। वैज्ञानिकों ने इस पर रिसर्च किया था और इसका बीते दिनों ट्रायल भी किया गया जो सफल रहा था।

जब रामनवमी के दिन जब भगवान राम का जन्मदिन मनाया जाएगा तो उस दौरान उनके माथे पर सूर्य तिलक किया जाएगा। बस कुछ ही क्षणों में इस पल का साक्षी देश दुनिया में बैठे राम भक्त भी बनेंगे। रामनवमी (Ram Navami) की तैयारियों पर अयोध्या (ayodhya) रेंज के IG प्रवीण कुमार ने बताया, “हमने सभी जगहों पर तैनाती की है। जगह-जगह CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं, ड्रोन के जरिए भी हम निगरानी रख रहे हैं।”

Tag: #nextindiatimes #shreeram #RamNavami

RELATED ARTICLE

close button