लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज रोड शो के बाद भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने नामांकन (nomination) दाखिल कर दिया। नामांकन के मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने की हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना
आपको बता दें लखनऊ सीट पर राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 2014 और 2019 में भारी जीत हासिल कर चुके हैं। उन्हें लगातार तीसरी बार लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि नामांकन (nomination) दाखिल किए जाने से पहले राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की थी। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए।
यहां से वह (Rajnath Singh) पार्टी रथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व अन्य नेताओं के साथ नामांकन (nomination) के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर (Kaushal Kishore) भी मौजूद रहे।
सोमवार सुबह से ही (Rajnath Singh) के नामांकन को लेकर लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम देखने को मिला था। ढोल नगाड़े के साथ लोग जुलूस में शामिल होने के लिए लोगों में काफी उत्साह नज़र आ रहा था। उधर केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आज अपना नामांकन (nomination) पत्र दाखिल करने से पहले एक रोड शो किया। उनके साथ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूद हैं। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी में मतदान होगा।
Tag: #nextindiatimes #nomination #RajnathSingh