28.3 C
Lucknow
Tuesday, May 20, 2025

राजनाथ सिंह ने लेह में जवानों के साथ मनाई होली, खूब उड़ाया गुलाल

डेस्क। पूरे देश में होली (Holi) पर्व की धूम मची हुयी है। इसी बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री (Rajnath Singh) केंद्र शासित प्रदेश के लद्दाख के लेह में जवानों संग होली (Holi) मनाने के लिए पहुंचे। लेह हवाई अड्डे पर रक्षा मंत्री का लद्दाख के उपराज्यपाल बीडी मिश्रा, प्रशासन व सेना के उच्च अधिकारियों ने स्वागत किया। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के साथ सेना प्रमुख मनोज पांडे भी पहुंचे हुए हैं।

यह भी पढ़ें-ED कस्टडी से भी आदेश मिलने पर बोलीं आतिशी,-‘ऐसी स्थिति में भी CM….’

रक्षा मंत्री (Rajnath Singh) ने लेह में ‘हॉल ऑफ फेम’ पर देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने जवानों के साथ होली (Holi) मनाई। उन्हें गुलाल लगाते हुए मिठाई भी खिलाईं। देश के नागरिक अपने घरों में सुरक्षित तरीके से होली (Holi) मना सकें, इसलिए सीमा पर देश की रक्षा में तैनात वीर सैनिक तैनात हैं। ऐसे में उनका मनोबल बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री (Rajnath Singh) यहां पहुंचे। होली (Holi) का पर्व मनाते हुए जवानों ने खूब गुलाल उड़ाया और एक-दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रविवार को विश्व के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में जवानों के साथ होली (Holi) मनाने के लिए पहुंचाने वाले थे लेकिन मौसम में हुए बदलाव के कारण उन्हें सियाचिन (Siachen) दौरे में बदलाव करना पड़ा। बता दें कि काराकोरम रेंज में लगभग 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) को दुनिया के सबसे ऊंचे सैन्यीकृत क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, जहां सैनिकों को जमा देने वाली सर्दी और तेज हवाओं से जूझना पड़ता है।

Tag: #nextindiatimes #RajnathSingh #Holi #Leh

RELATED ARTICLE

close button