24.8 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव, हुए आइसोलेट

Print Friendly, PDF & Email

राजस्थान। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) कोरोना (Corona) संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। सीएम (CM) ने बताया कि कोरोना (Corona) वायरस से संक्रमित होने का पता चलने पर उन्होंने खुद को आइसोलेट (self-isolation) कर दिया है।

यह भी पढ़ें-सरकार अब नहीं खरीदेगी Diesel व Petrol वाहन, लगी रोक

भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने एक्स पर एक पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा है, ‘स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड (Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन (self-isolation) में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पालन कर रहा हूं। आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल (virtual) माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री (CM) ने ऑडिटोरियम कृषि अनुसंधान केंद्र दुर्गापुरा में आयोजित शक्ति वंदन अभियान के समापन समारोह कार्यक्रम को (Bhajanlal Sharma) ने वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता। हमारी मातृशक्ति आज पूरी दुनिया में अपने सामर्थ्य का परचम लहरा रही है। पीएम मोदी (PM Modi) के ओजस्वी संबोधन में नारी शक्ति की उपलब्धियों का उल्लेख देश और समाज को एक नई प्रेरणा प्रदान करेगा।

सीएम (CM) भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को प्रदेश के सभी संरक्षित या संचालित स्मारकों, संग्रहालयों (museums), कला दीर्घाओं और पुरास्थलों पर प्रवेश निशुल्क रहेगा। यह प्रदेश की मातृशक्ति के लिए विशेष उपहार है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पीएम मोदी के परिवार पर दिए बयान के बाद कहा कि परिवार किसी नाम से नहीं होते। जहां रिश्ते दिल से निभाए जाते हैं, वहां 140 करोड़ लोग भी परिवार बन जाते हैं।

Tag: #nextindiatimes #BhajanlalSharma #CORONA #Rajasthan

RELATED ARTICLE

close button