नई दिल्ली। हरिद्वार में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक कांवड़ मेला आयोजित होगा। कांवड़ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं (devotees) की सुविधा के लिए रेलवे (Railways) प्रशासन ने दिल्ली (Delhi) से दो विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दो ट्रेनों को हरिद्वार (Haridwar) तक विस्तार दिया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-कंचनजंगा ट्रेन हादसे में लोको पायलट को मिली क्लीन चिट, रो पड़ी पत्नी
हरिद्वार-पुरानी दिल्ली (Delhi) मेला विशेष ट्रेन 29 जुलाई से दो अगस्त तक हरिद्वार (Haridwar) से अपराह्न पौने चार बजे रवाना होकर रात 8:50 बजे पुरानी दिल्ली (Delhi) पहुंचेगी। वहीं योगनगरी ऋषिकेश-पुरानी दिल्ली मेला विशेष ट्रेन 29 जुलाई से दो अगस्त तक योगनगरी ऋषिकेश से रात 8:35 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के सवा चार बजे पुरानी दिल्ली (Delhi) पहुंचेगी।
दिल्ली (Delhi) से प्रत्येक वर्ष करीब 5,000 कांवड़ झांकियां (Kanwar Yatra) निकलती हैं, जिसमें छोटी से लेकर बड़ी झांकियां होती हैं, जो तीन दिन से लेकर 15 दिन तक के लिए होती हैं। इस वर्ष झांकियों में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का अनुमान है। ऑल इंडिया साउंड एंड लाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र बब्बर के अनुसार महंगाई के मद्देनजर साउंड सिस्टम (sound system) के किराए में बढ़ोत्तरी की गई है।
सावन में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) का विशेष महत्व है। शिवभक्त भोले बाबा को मनाने के लिए गंगा जल लाकर शिवलिंग पर आस्थापूर्वक चढ़ाते हैं। यह पूरी यात्रा काफी कठिन मानी जाती है क्योंकि यह नंगे पैर होती है। इस यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर शिवभक्तों की आस्था देखते ही बनती है। इस वर्ष भी 15 दिन पहले से यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर शिवभक्तों की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। जो शिवभक्त उत्तराखंड (Uttarakhand) के गोमुख से पवित्र जल को कांवड़ में लाने जा रहे हैं, वह उसके लिए रवाना भी हो चुके हैं।
Tag: #nextindiatimes #Delhi #KanwarYatra