पंजाब। अपनी मांगों को लेकर किसानों (farmer) का प्रदर्शन पिछले एक महीने से लगातार जारी है। किसानों ने आज रेल रोको आंदोलन (Rail Roko movement) का आगाज किया है। उनका कहना है कि सरकार (government) जानबूझकर उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है। आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किसानों (farmer) का रेल रोको आंदोलन (protest) जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में किसान निकाल रहे ट्रैक्टर मार्च, यमुना एक्सप्रेसवे पर अलर्ट
वहीं किसानों (farmer) ने एलान किया है कि यह प्रदर्शन (protest) शांतिपूर्वक किया जाएगा। ट्रेनों को रेलवे स्टेशन (railway station) और क्रासिंग के पास ही रोका जाएगा। किसान संगठन के नेताओं ने कहा कि सरकार (government) जनता को गुमराह कर रही है। केंद्र के साथ हुई बैठकों में भी हमारी मांगों के प्रति कुछ नहीं किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार (government) कह रही है कि वह किसानों (farmer) की सारी बातें मान चुकी है, जोकि सरासर झूठ है।
किसान (farmer) नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम अपना विरोध (protest) जारी रखेंगे। हम आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 4 घंटे के लिए ट्रेनें (trains) रोकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि जब हमने यह विरोध (protest) शुरू किया था तो हमें पता था कि हम 40 दिनों में यह विरोध नहीं जीत पाएंगे। हम अपनी ताकत बढ़ाना जारी रखेंगे।

उधर जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन (railway station) पर किसानों ने ट्रैक पर उतरकर ट्रेन (train) रोकी। वहीं पटियाला रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर भी आंदोलनकारी किसानों (farmer) ने जुटना शुरू कर दिया है। पंजाब के 22 जिलों में ट्रेनों के पहिए जाम रहेंगे। साथ ही लुधियाना के साहनेवाल रेलवे स्टेशन (railway station) पर किसान (farmer) मजदूर संगठन की ओर से प्रदर्शन शुरू किया गया। मालवा एक्सप्रेस ट्रेन को शनिवार रेलवे स्टेशन (railway station) पर रोक लिया गया है। किसान उसके आगे प्रदर्शन कर रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #farmer #railway #protest