अमेठी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) को लेकर उत्तर प्रदेश में आजकल हलचल मची हुई है। चूंकि राजनीतिक गलियारे में यूपी को दिल्ली का मुख्य मार्ग कहा जाता है तो ऐसे सभी दिग्गज यहां अपनी किस्मत जरूर आजमाना चाहते हैं। अब खबर आ रही है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी भी यूपी से ही लोकसभा का चुनाव (Lok Sabha election) लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अचानक बिगड़ी तबीयत, अब खरगे संभालेंगे कमान
आपको बता दें कि यूपी की अमेठी सीट कांग्रेस का गढ़ रही है और इसीलिए कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का अमेठी से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 1 मई को अमेठी से नामांकन फाइल कर सकते हैं। पार्टी की तरफ से उनके नाम पर मुहर लगाई जा चुकी है। उधर राहुल गांधी Rahul Gandhi) के अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर अखिलेश यादव ने अपने बयान से लगभग मुहर लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब सब आएंगे। अखिलेश ने कहा कि अरे अब तो सब आएंगे, अब महफिल यूपी में ही सजनी है।

अब अगर बात की जाए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की तो उनकी सीट अभी तक फाइनल नहीं हुयी है। ऐसा माना जा रहा है कि रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस (Congress) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को उतार सकती है। पार्टी की तरफ से अभी इस पर फैसला नहीं लिया जा सका है। बताया जा रहा है कि 27 अप्रैल को कांग्रेस (Congress) अमेठी और रायबरेली सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।
आपको बता दें कि यूपी में कांग्रेस (Congress) और सपा का गठबंधन हुआ है। कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं। इनमें से 15 सीटों पर कांग्रेस (Congress) प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। अमेठी और रायबरेली पर अभी प्रत्याशी नहीं घोषित हुए हैं। पिछले दिनों यूपी के दोनों लड़के कहे जाने वाले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी।
Tag: #nextindiatimes #Congress #RahulGandhi