डेस्क। देश में इस समय लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। हालांकि आचार संहिता लगी हुई है और चुनाव आयोग (Election Commission) इसका कड़ाई से पालन कराने में लगा हुआ है। इसी सिलसिले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हेलीकॉप्टर (helicopter) की भी तलाशी ली गई।
यह भी पढ़ें-बस्तर में बोले राहुल गांधी- ‘एक झटके में मिटा देंगे गरीबी’
तमिलनाडु के नीलगिरी में चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारियों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर (helicopter) के यहां उतरने के बाद उड़नदस्ते के अधिकारियों ने तलाशी ली। राहुल अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड जा रहे थे, जहां वे सार्वजनिक रैली सहित कई चुनावी अभियानों में हिस्सा लेने वाले हैं।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से साफ निर्देश है कि जिस भी गाड़ी या हेलीकॉप्टर (helicopter) पर शक हो उसकी जांच की जाए। राहुल (Rahul Gandhi) केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जा रहे थे जहां उनका जनसभा को संबोधित करने समेत कई चुनाव प्रचार गतिविधियों में भाग लेने का कार्यक्रम है। वह लगातार दूसरी बार वायनाड से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) लड़ रहे हैं जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा।

अपने चुनावी दौरे के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तमिलनाडु के सीमावर्ती क्षेत्र नीलगिरी जिले में कला एवं विज्ञान कॉलेज के छात्रों से मुलाकात की। इसके बाद वे सड़क मार्ग से केरल के सुल्तान बाथेरी पहुंचे। यहां राहुल (Rahul Gandhi) ने खुली छत वाली कार में बैठकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। सैकड़ों लोग उनके रोड शो में शामिल हुए। बता दें कि वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में उनका सामना सीपीआई नेता एनी राजा और भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्रन से होने वाला है।
Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #helicopter #election