37.1 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

राहुल गांधी की रामबन में पहली रैली, जम्मू-कश्मीर के लोगों से किया ये वादा

जम्मू कश्मीर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर बुधवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के दौरे पर है। जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी पार्टी का चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। रामबन (Ramban) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने श्रीनगर से शुरू किया चुनावी अभियान, गठबंधन पर बड़ा फैसला

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन (India Alliance) के सहयोगियों की मदद से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) को वापस राज्य का दर्जा दिलाएंगे। रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी (BJP) पर भी निशाना साधा। बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हमरा पहला कदम जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देना होगा।

आगे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हम चाहते थे कि आपको चुनाव से पहले राज्य का दर्जा मिले और चुनाव जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राज्य बनने के बाद हों। बीजेपी (BJP) यह नहीं चाहती है। वे चाहते थे कि पहले चुनाव हों और फिर राज्य के दर्जे के बारे में बात करें। चाहे भाजपा (BJP) चाहे या न चाहे, भारत गठबंधन उन पर दबाव डालेगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को राज्य का दर्जा मिलेगा।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को रामबन (Ramban) जिले के बनिहाल विधानसभा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां से पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी चुनाव लड़ रहे है। यहां पर 18 सितंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की रामबन रैली में नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख और पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) भी मौजूद रहे। अब्दुल्ला ने राहुल गांधी की रैली पर खुशी जताई। वे गदगद नजर आए।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #BJP

RELATED ARTICLE

close button