27 C
Lucknow
Monday, July 8, 2024

हाथरस जाएंगे राहुल गांधी, हादसे में मृतकों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हाथरस (Hathras) जाकर भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खुद हाथरस (Hathras) जाकर भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा, हिंदूवादी संगठनों के हमले का खतरा

इससे पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल (Hathras) पर गए थे। उन्होंने पीड़ितों और जान गंवाने वाले परिजनों से भी मुलाकात की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि इस हादसे (accident) के जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इसके अलावा सीएम योगी की ओर से (Hathras) भगदड़ में जान गंवाने वाले परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है।

वहीं उन्होंने इस (Hathras) हादसे के संबंध में अधिकारियों को फौरन तलब कर उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए और दो टूक कहा कि जांच में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। इस संबंध में बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से फोन पर बात कर लापरवाही बरतने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

बता दें कि इस (Hathras) भगदड़ में 123 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। जिसके बाद से बाबा फरार है। यूपी पुलिस (UP Police) ने बाबा की तलाश के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक कई जिलों में छापेमारी की कार्रवाई की जारी है। पुलिस ने अब तक इस संबंध में 30 सेवादारों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। इस हादसे पर सपा नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने कहा है कि सरकार को इस संबंध में तय करना चाहिए कि इस तरह के कार्यक्रम में कितने लोगों को शामिल किया जाना चाहिए।

Tag: #nextindiatimes #Hathras #RahulGandhi

RELATED ARTICLE