28.6 C
Lucknow
Tuesday, April 1, 2025

सुल्तानपुर कोर्ट में कल पेश होंगे राहुल गांधी, मानहानि मामले पर होगी सुनवाई

सुल्तानपुर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल (Rahul Gandhi) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मानहानि केस में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 20 फरवरी को सुल्तानपुर (Sultanpur) की जिला सिविल कोर्ट में पेश होंगे। जिसकी वजह से कल सुबह उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) स्थगित रहेगी।

यह भी पढ़ें-जिस जगह से गुजरी राहुल गांधी की न्‍याय यात्रा, BJP नेताओं ने गंगाजल से धोया

कांग्रेस (Congress) महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को बताया कि सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर (Sultanpur) जिला अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया “ भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) कल सुबह रुक जाएगी और दोपहर 2 बजे अमेठी के फुरसतगंज से फिर अपने 20 फ़रवरी के प्रोग्राम को शुरू करेगी।”

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में 20 फरवरी को एमपी/एमएलए कोर्ट (MP/MLA court) ने तलब किया है। यह शिकायत भाजपा नेता (BJP leader) विजय मिश्रा ने की है। ये मामला साल 2018 का है।

विजय मिश्रा की ओर से पेश हुए वकील संतोष कुमार पांडे ने कहा कि अगर कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलते हैं तो उन्हें अधिकतम 2 साल की सजा सुनाई जा सकती है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने साल 2018 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #sultanpur

RELATED ARTICLE

close button