19 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में राहुल गांधी को आखिरी पंक्ति में बिठाया, मचा बवाल

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर 98 मिनट का भाषण दिया, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया सबसे लंबा भाषण था। इसी बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ओलंपिक पदक विजेताओं (Olympic medal winners) के साथ दूसरी पंक्ति में बैठने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति में डूबे सितारे, एक्टर्स ने दिए खास बधाई संदेश

दरअसल पारंपरिक सफेद कुर्ता सूट पहने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आखरी से दूसरी पंक्ति में बैठा हुआ देखा गया। आगे की पंक्तियों में मनु भाकर और सरबजोत सिंह जैसे ओलंपिक पदक विजेता (Olympic medal winners) बैठे थे। ओलंपिक कांस्य जीतने वाली हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पीआर श्रीजेश सहित टीम के सदस्य भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से आगे बैठे थे।

प्रोटोकॉल के अनुसार लोकसभा में विपक्ष के नेता, जिनका पद कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) के बराबर होता है, को हमेशा आगे की पंक्ति में सीट दी जाती है। पहली पंक्ति में भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह और एस. जयशंकर बैठे थे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की उपस्थिति इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि पिछले एक दशक में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह में लोकसभा के विपक्ष के नेता के रूप में भाग लेने वाले वो पहले नेता है।

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सीटिंग व्यवस्था को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) के सूत्रों के हवाले से बताया कि कांग्रेस सांसद (Rahul Gandhi) को पीछे की सीट पर बिठाया जाना पड़ा क्योंकि आगे की पंक्तियां ओलंपिक पदक विजेताओं को आवंटित की गई थीं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन और सीटिंग प्लान बनाने की जिम्मेदारी रक्षा मंत्रालय की है।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #IndependenceDay

RELATED ARTICLE

close button