41.3 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

राहुल गांधी ने PM मोदी पर किया कटाक्ष, बोले-‘कभी भी रो पड़ेंगे डरे हुए मोदी’

कर्नाटक। कर्नाटक (Karnataka) के विजयपुरा में आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। यहां पर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं और इस वजह से किसी भी मंच पर आंसू बहा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-अमेठी से राहुल तो प्रियंका का यहां से चुनाव लड़ना तय, इस दिन करेंगे नामांकन

कर्नाटक (Karnataka) के विजयपुरा मे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपने प्रधानमंत्री (PM Modi) के संबोधनों को सुना है, तो आपको लगा होगा कि वह डरे हुए हैं। राहुल (Rahul Gandhi) ने संभावना जताई कि पीएम किसी भी मंच पर आंसू बहा सकते हैं। नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में 20-25 लोगों को अरबपति बनाया है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि उन्होंने एयरपोर्ट-पोर्ट, बिजली (electricity), खदान, सोलर-विंड पॉवर, डिफेंस सेक्टर (defense sector)… सब कुछ अडानी और उनके जैसे अरबपतियों को सौंप दिया है, लेकिन गरीबों को कुछ नहीं दिया। जितना पैसा नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हम हिंदुस्तान के गरीबों को देंगे।

राहुल (Rahul Gandhi) ने अग्निवीर योजना को समाप्त करने के अपने वादे को दोहराते हुए युवाओं से कहा कि अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) को भी खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) में 18 से 21 साल के युवाओं को तीन साल तक सेना में काम करने का मौका दिया जा रहा है। इस तरह से पीएम मोदी (PM Modi) ने युवाओं से सेना की नौकरी छीनी है, जो कि भारतीय सेना और सैनिकों का अपमान है। उन्होंने कहा कि इस वजह से इस योजना का खत्म होना जरूरी है।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #pmmodi

RELATED ARTICLE

close button