नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तर भारत में बढ़ते एयर पॉल्यूशन (air pollution) पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर वीडियो और मैसेज शेयर किया है। साथ ही उन्होंने साथी सांसदों (MP) से अपील की है कि वे आगामी संसद सत्र (Parliament session) में इस मुद्दे पर एक साथ आएं और चर्चा करें कि राष्ट्र इस संकट को हमेशा के लिए कैसे समाप्त कर सकता है।
यह भी पढ़ें-स्वर्ण मंदिर पुहंचे राहुल गांधी, VIP ट्रीटमेंट देने पर मचा हंगामा
राहुल (Rahul Gandhi) ने लिखा, ‘उत्तर भारत में एयर पॉल्यूशन (air pollution) नेशनल इमरजेंसी है। ये पब्लिक हेल्थ क्राइसिस है, जो हमारे बच्चों का भविष्य छीन रहा है और बुजुर्गों का दम घोंट रहा है। एक पर्यावरणीय और आर्थिक आपदा जो अनगिनत लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहा है।’ उन्होंने (Rahul Gandhi) लिखा- हमारे बीच सबसे गरीब लोग सबसे ज्यादा पीड़ित हैं, जो अपने आस-पास की जहरीली हवा से बच नहीं पाते। परिवार स्वच्छ हवा के लिए तरस रहे हैं, बच्चे बीमार पड़ रहे हैं और लाखों लोगों की जिंदगी खत्म हो रही हैं। पर्यटन घट रहा है और हमारी वैश्विक प्रतिष्ठा गिर रही है।

राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा- कुछ दिनों में संसद (Parliament) की बैठक होने वाली है। वहां सांसदों को हमारी जलती आंखे और गले की दिक्कत से पॉल्यूशन (air pollution) की परेशानी याद आएगी। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक साथ आएं और चर्चा करें कि भारत इस संकट को हमेशा के लिए कैसे खत्म कर सकता है।
वीडियो में कांग्रेस (Congress) नेता झा से वायु प्रदूषण (air pollution) संकट के कारण पूछते हैं, जो जवाब देते हुए कहते हैं कि यह एक अखिल भारतीय समस्या है और एनसीआर में इसके दो स्रोत हैं- एपिसोडिक स्रोत और बारहमासी स्रोत। झा ने इस बात पर जोर दिया कि पराली जलाना एक मुद्दा है लेकिन केवल तीन सप्ताह के लिए और किसानों को प्रोत्साहन देने की जरूरत है।
Tag: #nextindiatimes #Parliament #airpollution