17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

राहुल गांधी ने श्रीनगर से शुरू किया चुनावी अभियान, गठबंधन पर बड़ा फैसला

Print Friendly, PDF & Email

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में चुनाव से पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस (Congress) के संभावित गठबंधन के संकेत दिए हैं। राहुल गांधी ने अटकलें को हवा दी है कि कांग्रेस फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के साथ गठबंधन करने जा रही है।

यह भी पढ़ें-शिक्षक भर्ती मामले में राहुल गांधी ने बोला हमला- ‘BJP युवाओं की दुश्मन’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को श्रीनगर (Srinagar) में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन होगा लेकिन कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं और नेताओं का सम्मान बनाए रखा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘आप कार्यकर्ता नहीं, परिवार हैं। (विधानसभा चुनाव के लिए) गठबंधन होगा, लेकिन यह कांग्रेस (Congress) पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बनाए रखते हुए होगा।’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘जब देश के अलग-अलग राज्यों में चुनाव की घोषणा हुई, तो मैं खड़गे जी से मिला। फिर हमने तय किया कि हमें सबसे पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) जाना चाहिए, क्योंकि हम देश के लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। आजादी के बाद भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है।’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी छाती फैलाकर आते थे अब झुककर आते हैं। उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस को हमने तोड़ दिया है। आपको बता दें जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होने हैं, जबकि मतगणना 4 अक्टूबर को होगी। राहुल गांधी ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के लोगों को पसंद नहीं करते हैं बल्कि उनसे मोहब्बत करते हैं।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #Congress #Srinagar

RELATED ARTICLE

close button