डेस्क। पुणे (Pune) हिट एंड रन केस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पहली बार बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमीर घर का बेटा पोर्श (Porsche) कार से दो लोगों को मार देता है तो उसे कहा जाता है निबंध (essay) लिख दो, लेकिन बस और ट्रक ड्राइवरों से निबंध (essay) क्यों नहीं लिखवाया जाता है। उन्हें तो 10 साल की सजा हो जाती है।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में मूक बधिर लड़की की 10 दिन बाद मौत, कांग्रेस के निशाने पर BJP
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि देश में न्याय सबके लिए एक जैसा होना चाहिए। हम अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं। आगे उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से पूछा गया कि दो हिंदुस्तान बन रहे हैं, एक अरबपतियों का और एक गरीबों का। उनका जबाव आता है कि क्या मैं सबको गरीब बना दूं, सवाल यह नहीं है। सवाल न्याय का है, गरीबों और अमीरों सबको न्याय मिलना चाहिए। इसलिए हम लड़ रहे हैं, हम अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं।
दरअसल 18 मई की रात करीब दो बजे पुणे में हाई स्पीड पोर्शे (Porsche) कार ने बाइक सवार अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा को कुचल दिया था। हादसा (accident) इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। अश्विनी जबलपुर और अनीश उमरिया का रहने वाला था। हादसे (accident) के समय कार पुणे (Pune) के एक नामी बिल्डर का नाबालिग बेटा चला रहा था और वह शराब के नशे में था।
हादसे (accident) के बाद लोगों ने दो कार सवारों को पकड़ लिया लेकिन एक मौका मिलते ही भाग गया। पुलिस (police) ने कार चला रहे युवक को गिरफ्तार किया, जिसकी उम्र 17 साल 8 महीने थी। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने आरोपी नाबालिग को 15 घंटे के अंदर ही जमानत दे दी थी। हालांकि, पुणे (Pune) पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने मीडिया को बताया कि हमने अदालत से आरोपी के साथ वयस्क जैसा व्यवहार करने का आग्रह किया था। यह जघन्य अपराध है, हमने नाबालिग की हिरासत भी मांग की है। हम कोर्ट के आदेश के खिलाफ सेशन कोर्ट (sessions court) जाएंगे।
Tag: #nextindiatimes #Pune #RahulGandhi