35.1 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

एग्जिट पोल पर बोले राहुल गांधी- ‘ये मोदी जी का पोल है’

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) संपन्न होने के बाद आए लगभग सभी एग्जिट पोल (exit polls) में मोदी सरकार की वापसी के आसार जताए गए हैं। सभी एग्जिट पोल में बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन बड़ी जीत का दावा किया गया है। वहीं एग्जिट पोल (exit polls) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इन एग्जिट पोल (exit polls) को मोदी मीडिया पोल कहा है।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल, बोले-‘मोदी का EXIT होना तय है’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ये मोदी जी का पोल है, फैंटेसी पोल है उनका। वहीं उनसे जब पूछा गया कि विपक्षी गठबंधन को कितनी सीटें आ रही तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि 295 सीटें आएंगी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे (Mallikarjun Kharge) की बुलाई बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने लोकसभा चुनाव के पार्टी उम्मीदवारों, विधायक दल के नेताओं और पार्टी की राज्य इकाइयों के प्रमुखों के साथ रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की। उनसे मतगणना के दिन सतर्क रहने और धांधली की किसी भी तरह की कोशिश को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। इस बैठक के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी कांग्रेस ऑफिस पहुंचे थे।

खरगे की बुलाई बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पार्टी महासचिव जयराम रमेश और के सी वेणुगोपाल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के साथ बातचीत की। चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ‘एग्जिट पोल’ में अनुमान लगाया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता संभालेंगे। बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत मिलने की संभावना है।

Tag: #nextindiatimes #exitpolls #RahulGandhi

RELATED ARTICLE

close button