अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा के पक्ष में इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली हुई। रैली के मंच पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव मौजूद रहे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेठी (Amethi) से अपना नाता बताते हुए कहा कि 4 जून को सरकार बनते ही गरीब महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये जमा कराएंगे।
यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने मांगा समय तो झारखंड HC ने लगा दिया जुर्माना
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फूड पार्क बनाने की बात एक बार फिर कही। राजीव गांधी से केएल शर्मा के संबंधों जिक्र करते उन्होंने कहा कि इन्हें जिताएं। मैं भले रायबरेली (Rae Bareli) का सांसद रहूं, अमेठी (Amethi) से मैं दिल से जुड़ा हूं। इंडिया गठबंधन के मंच से समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा के पक्ष में वोट मांगा। साथ ही, मंच से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर भी हमला बोला।
उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार अमेठी की स्मृति (यादों) में रह जाएंगी। चुनाव के बाद स्मृति ईरानी अमेठी से अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर मुंबई रवाना होने वाली हैं। अमेठी (Amethi) के लोगों ने यह तय कर लिया है। सपा और कांग्रेस की ताकत इस बार एकजुट होकर विधानसभा सीट पर दिखने वाली है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर अमेठी में बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही 4 जून को अग्निवीर योजना कूड़ेदान में फेंक देंगे।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि इसके बाद से हर माह पैसे दिए जाएंगे। 4 जुलाई को 8500 रुपये उनके एकाउंट जाएंगे। हर माह की पहली तारीख को इसके बाद खटाखट खटाखट अंदर। राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि ज्यादा बोला तो एक लाख नहीं, दो लाख रुपये कर देंगे। आंगनवाड़ी की सेविका-सहायिकाओं को दोगुना मानदेय किया जाएगा। फूड पार्क को नरेंद्र मोदी जी ने आपसे छीना। हम उसे फिर से लाएंगे। हर परिवार के व्यक्ति को नौकरी देंगे।
Tag: #nextindiatimes #amethi #RahulGandhi #AkhileshYadav