27 C
Lucknow
Monday, July 8, 2024

संसद में खूब गरजे राहुल गांधी, बोले- ‘भाजपा सिर्फ हिंसा कराती है’

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। संसद (Parliament) सत्र के छठे दिन लोकसभा-राज्यसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाजपा (BJP) को हिंसा करने वाली पार्टी बताया। प्रधानमंत्री (PM) मोदी ने खड़े होकर इसका विरोध किया। अमित शाह ने माफी मांगने की मांग कर दी।

यह भी पढ़ें-NEET को लेकर संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, चर्चा की उठी मांग

इससे पहले राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा- RSS की विचारधारा देश के लिए खतरनाक है। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कहा- RSS देश के लिए काम करती है। इसमें अच्छे लोग जुड़े हैं। इस पर खड़गे ने कहा- RSS की विचारधारा मनुवादी है। राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्‌डा (JP Nadda) ने उनकी बात को राज्यसभा की कार्यवाही से हटाने की मांग की। धनखड़ ने उनकी मांग पर बयान को कार्यवाही से हटा दिया।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘आपने हर व्यक्ति के लिए डर का पैकेज दिया। रोजगार (employment) तो आपने खत्म कर दिया। अब नया फैशन निकला है NEET। एक प्रोफेशनल स्कीम को आपने कमर्शियल स्कीम में तब्दील कर दिया। गरीब मेडिकल कॉलेज नहीं जा सकता। पूरा का पूरा एग्जाम अमीर बच्चों के लिए बनाया है। हजारों करोड़ रुपए बन रहे हैं और कमर्शियल पेपर आपने जो बना रखे हैं, 7 साल में 70 पेपर लीक हुए हैं। प्रेसिडेंट एड्रेस में न पेपर लीक की बात होगी न अग्निवीर (Agniveer) की बात होगी। हम एक दिन के डिस्कशन की मांग की, सरकार ने बोला- नहीं, नहीं हो सकता।

राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘पीएम ने बोला कि मेरा भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन है। ये मैंने नहीं पीएम (PM) ने खुद बोला है। उस टाइम 8 बजे भगवान का डायरेक्ट मैसेज आया होगा, मोदीजी (PM) नोटबंदी कर दीजिए। उन्होंने कर दिया। खटाक। आगे उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा कि अग्निवीर सेना के खिलाफ है, देश के खिलाफ है। युवाओं के खिलाफ है। जब हमारी सरकार government) आएगी तो इस योजना को बंद कर देंगे।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #PM #Agniveer

RELATED ARTICLE