नई दिल्ली। मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता एवं महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या के बाद सियासी बयानबाजी काफी तेज हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या; 2 गिरफ्तार, तीसरा शूटर फरार
विपक्षी दल लगातार महाराष्ट्र (Maharashtra) की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एकनाथ शिंदे सरकार को घेर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी रविवार को बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की मौत पर चिंता जाहिर करते हुए महाराष्ट्र (Maharashtra government) सरकार पर सवाल खड़े किए।
राहुल गांधी ने कहा,” बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) जी का दुखद निधन चौंकाने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं, यह भयावह घटना महाराष्ट्र (Maharashtra) में कानून-व्यवस्था के पूर्ण पतन को उजागर करती है। सरकार (government) को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए।”
कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने एक्स पर लिखा, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के आज हुए दुखद निधन से मैं स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। मेरी गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके बेटे जीशान सिद्दीकी, उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ हैं। उम्मीद है कि इस जघन्य अपराध के अपराधियों को पकड़ने के लिए इस घटना की पूरी जांच की जाएगी ताकि न्याय हो सके।
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने बाबा सिद्दीकी की मौत पर चिंता जाहिर करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे से इस्तीफे की पेशकश की है। सुप्रिया सुले ने मांग की है कि फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक और मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके जैसे बुजुर्ग नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Tag: #nextindiatimes #NCP #BabaSiddiqui #RahulGandhi