19.6 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

बिहार में PM मोदी पर बरसे राहुल गांधी, बोले- ‘हटा देंगे अग्निवीर योजना’

बिहार। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) 2024 को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार में शनिवार को पहली रैली को संबोधित किया। इस रैली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) PM मोदी पर जमकर बरसे और किसानों की कर्जमाफी से लेकर युवाओं को रोजगार की गारंटी का वादा किया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इंडिया अलायंस की सरकार बनने पर मनरेगा की मजदूरी दर में बढ़ोतरी और अग्निवीर योजना (Agniveer scheme) को समाप्त करने का वादा किया।

यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं के नाम जारी किया ये संदेश

भागलपुर (Bhagalpur) के सैंडिस कंपाउंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सरकार ने सेना के खिलाफ अग्निवीर योजना (Agniveer scheme) लाई है, इसकी कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि हमें दो तरह के शहीद नहीं चाहिए। लोगों को भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो इस योजना (Agniveer scheme) को हटा दिया जाएगा।

भागलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ये संविधान को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि आरएसएस (RSS) और भाजपा (BJP) संविधान खत्म करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बेरोजगारी की चर्चा करते हुए कहा कि आज देश बेरोजगारी का सेंटर बना हुआ है। आज के युवा इंस्टाग्राम-फेसबुक पर घंटों बैठे रहते हैं। हम युवाओं को अपरेंटिस का अधिकार देने जा रहे हैं। हिंदुस्तान के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार हमारी अगली सरकार देने जा रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मोदी सरकार ने हिन्दुस्तान को बेरोजगारी का सेंटर बना रखा है। देश के युवा हर दिन सात-आठ घंटे इंस्टाग्राम और फेसबुक में लगे रहते हैं। देश में बेरोजगारी फैला दी है। इसलिए ‘इंडिया’ अलायंस ने केंद्र में सत्ता में आने के बाद हर ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर के लिए पहली नौकरी (job) पक्की करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हर ग्रेजुएट और डिप्लोमा (diploma) होल्डर को अप्रेंटिस ट्रेनिंग का अधिकार दिया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #Agniveer #PMModi

RELATED ARTICLE

close button