39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

मनमोहन सिंह का निगम बोध घाट पर हुआ अंतिम संस्कार तो भड़के राहुल गांधी

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) आज पंचतत्व में विलीन हो गए। पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट (Nigam Bodh Ghat) पर हुआ। अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस (Congress) समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने केंद्र पर हमला बोला है।

यह भी पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, तीनों सेनाओं ने दी सलामी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का जिस तरह अंतिम संस्कार हुआ, वो सिखों का अपमान है। राहुल ने कहा, ‘भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार आज निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार द्वारा उनका सरासर अपमान किया गया है।’

राहुल (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि आज तक सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की गरिमा का आदर करते हुए उनके अंतिम संस्कार अधिकृत समाधि स्थलों में किए गए ताकि हर व्यक्ति बिना किसी असुविधा के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दे पाए। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह हमारे सर्वोच्च सम्मान और समाधि स्थल के हकदार हैं। सरकार को देश के इस महान पुत्र और उनकी गौरवशाली कौम के प्रति आदर दिखाना चाहिए था ।

मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का अंतिम संस्कार और समाधि स्थल को लेकर विवाद गहराया है। दरअसल, कांग्रेस ने पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार के लिए केंद्र से दिल्ली में यमुना किनारे जगह देने का आग्रह किया था, जहां देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मृति स्थल हैं। कांग्रेस (Congress) की मांग थी कि वहीं मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का अंतिम संस्कार किया जाए और स्मृति स्थल भी बने। लेकिन केंद्र ने कहा कि इसके लिए वक्त लगता है, इसलिए निगम बोध घाट पर ही अंत्येष्टि हो।

Tag: #nextindiatimes #ManmohanSingh #RahulGandhi

RELATED ARTICLE

close button