28 C
Lucknow
Friday, July 5, 2024

भाषण पर चली कैंची तो भड़के राहुल गांधी, लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा। उन्होंने अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को बहाल किया जाए। उधर भाजपा (BJP) सांसद बांसुरी स्वराज ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाषण को लेकर लोकसभा (Lok Sabha) में निर्देश 115 के तहत नोटिस पेश किया।

यह भी पढ़ें-संसद में खूब गरजे राहुल गांधी, बोले- ‘भाजपा सिर्फ हिंसा कराती है’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पत्र में लिखा कि “यह देखकर स्तब्ध हूं कि जिस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की आड़ में कार्यवाही से हटा दिया गया है, मेरी सुविचारित टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा देना संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है।’ दरअसल लोकसभा (Lok Sabha) में सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए हैं। इनमें हिंदुओं और पीएम नरेंद्र मोदी-बीजेपी (BJP)-आरएसएस पर उनकी टिप्पणियां शामिल हैं।

उधर कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) पर राज्यसभा में प्रतिक्रिया देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कहा कि आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते। आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते। आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं। इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही के इतिहास में कुर्सी के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की। अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा संसद में हिंदुओं के संबंध में दिए गए बयान को लेकर सियासी बवाल मचा है। बीजेपी (BJP) लगातार उन्हें इस बयान पर घेर रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कई पोस्ट किए हैं, जिसमें उन्होंने राहुल (Rahul Gandhi) के बयानों की आलोचना कर उनसे माफी की मांग की है।

Tag: #nextindiatimes #BJP #RahulGandhi

RELATED ARTICLE