27 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

राहुल गांधी ने संसद में बयां किया वायनाड का दर्द, की ये अपील

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। संसद के दोनों सदन में मानसून सत्र (monsoon session) की कार्यवाही जारी है। बुधवार को सत्र का 13वां दिन है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड त्रासदी का मुद्दा उठाया। वायनाड (Wayanad) जिले में भारी बारिश से हुए भूस्खलन में को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-हरिद्वार में अचानक बढ़ा गंगा का जलस्तर, बीच नदी में फंसे कांवड़ यात्री

राहुल (Rahul Gandhi) बोले- मैं अपनी बहन प्रियंका के साथ वायनाड (Wayanad) गया था। मैंने अपनी आंखों से वहां का दर्द और बर्बादी देखी है। दो किलोमीटर के इलाके में पूरी बर्बादी हुई। 400 से ज्यादा लोग मरे। NDRF, SDRF और सेना ने राहत कार्य किए। अलग-अलग विचारधारा और कम्युनिटी के लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आए। यह बहुत बड़ी ट्रेजिडी है। मैं सरकार से मांग करूंगा कि वायनाड (Wayanad) के लोगों के पुनर्वास के लिए पैकेज दे और इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करें।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “मैंने कुछ दिन पहले अपनी बहन के साथ वायनाड (Wayanad) का दौरा किया था और मैंने अपनी आंखों से देखा कि इस त्रासदी से कितना दर्द और तकलीफ हुई। 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और बड़ी संख्या में लोग लापता हैं। आपको बता दें राहुल गांधी (Rahul Gandhi)और उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने वायनाड (Wayanad) का दौरा किया था और पीड़ितों से मुलाकात की थी।

उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा कि इस तरह की और आपदाएं देश के अलग-अलग हिस्सों में भी हो रही हैं, उन पर भी ध्यान दिया जाए। इससे पहले जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खड़े हुए तो लोकसभा में सत्तापक्ष के लोग हंगामा करने लगे, जिस पर गांधी ने आश्चर्य जताया।उन्होंने कहा, “यह आश्चर्य की बात है कि मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है, हंगामा हो रहा है।”

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #Wayanad

RELATED ARTICLE

close button