26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

जम्मू-कश्मीर में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले की राहुल गांधी ने की निंदा

नई दिल्ली। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादी हमले (terrorist attack) में बलिदान हुए वायुसेना के जवान के लिए शोक व्यक्त किया। दरअसल, पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शनिवार शाम लगभग सवा छह बजे आतंकवादियों ने वायुसेना के काफिले (Air Force convoy) पर हमला कर दिया था।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया ओछी बातें करने का आरोप

इस हमले में एक जवान बलिदान हो गया, जबकि अन्य चार घायल हो गए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अलावा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शोक जताते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के वाहन (Air Force convoy) पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले से बहुत दुखी हूं। हम इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं और आतंकवाद (terrorism) के खिलाफ हम देश के साथ मिलकर खड़े हैं।”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा, “जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमारी सेना के काफिले (Air Force convoy) पर कायराना और दुस्साहसी आतंकी हमला बहुत ही शर्मनाक है, दुखद है। शहीद जवान को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकसंतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। हमले में घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।”

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले साल भी सेना के काफिलों पर कई हमले हुए थे। यह सेना के काफिले (army convoy) पर इस साल का अब तक का सबसे बड़ा हमला है। आतंकी हमले (terrorist attack) के बाद से इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है और आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #terrorist #AirForceconvoy

RELATED ARTICLE

close button