17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

शिक्षक भर्ती मामले में राहुल गांधी ने बोला हमला- ‘BJP युवाओं की दुश्मन’

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला मामले में आए इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर कांग्रेस (Congress) सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी (BJP) पर करारा हमला बोला है। अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोर्ट के फैसले को लेकर भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि आरक्षण व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार की साजिशों को जवाब मिला है।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने संसद में बयां किया वायनाड का दर्द, की ये अपील

बता दें कि शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (High Court) की लखनऊ बेंच ने कई साल पुराने भर्ती आरक्षण घोटाला मामले में परीक्षा के नतीजे फिर से जारी करने का आदेश दिया। कोर्ट (court) ने 2020 में जारी नतीजों को रद्द कर दिया। कोर्ट (court) के आदेश के बाद यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग को तीन महीने के अंदर 69000 सहायक शिक्षकों (teachers) की भर्ती के लिए नए सिरे से नतीजे जारी करने होंगे।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को एक्स पर एक ट्वीट कर कहा कि, ‘69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती पर इलाहाबाद हाई कोर्ट (High Court) का फैसला आरक्षण व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली भाजपा सरकार (BJP government) की साजिशों को करारा जवाब है। यह 5 वर्षों से सर्दी, गर्मी, बरसात में सड़कों पर निरंतर संघर्ष कर रहे अमित मौर्या जैसे हजारों युवाओं की ही नहीं, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले हर योद्धा की जीत है।’

राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि आरक्षण छीनने की भाजपाई (BJP) जिद ने सैकड़ों निर्दोष अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है। उन्होंने लिखा, ‘पांच साल ठोकरें खा कर बर्बाद होने के बाद, जिनको नई सूची के जरिए नौकरी मिलेगी और जिनका नाम अब चयनित सूची से कट सकता है, दोनों की ही गुनहगार सिर्फ भाजपा है।’ राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि पढ़ाई करने वालों को लड़ाई करने पर मजबूर करने वाली भाजपा सरकार (BJP government) सही मायने में युवाओं की दुश्मन है।

Tag: #nextindiatimes #BJP #RahulGandhi

RELATED ARTICLE

close button