डेस्क। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के दौरे पर हैं। उन्होंने पहली रैली सिरमौर के नाहन में की। यहां जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने अदाणी और अंबानी समेत प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को लपेटे में ले लिया। हिमाचल के सेब बागवानों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल (Himachal Pradesh) के बागवानों को उनके सेब का सही दाम नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें-‘मुझे परमात्मा ने भेजा…’ PM के इस बयान पर राहुल गांधी ने ले ली चुटकी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि जब कोरोना आया तो मोदी कहते हैं कि थाली बजाओ। फिर लाइट बंद करो। प्रधानमंत्री (PM Modi) का काम अस्पताल चलाने का है, वेटिंलेटर देने का है लेकिन नहीं कहते हैं थाली बजाओ। सारा काम अदाणी (Adani) और अंबानी (Ambani) का करते हैं, मजदूरों के लिए गरीबों के लिए कुछ नहीं करते हैं। मीडिया सिर्फ अदाणी और अंबानी का है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि पुणे में पोर्श कार (Porsche car) हादसे में नाबालिग लड़के कोर्ट कहता है कि निबंध लिखो। राहुल गांधी ने कहा कि अगर युवा कोई बिजनेस शुरू करना चाहता है तो बैंक उसे एक रुपया नहीं देगा। राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि मोदी जी (PM Modi) ने 700 किसानों को शहीद किया। भाजपा अदाणी और अंबानी के कृषि कानून लेकर आई। युवाओं को 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था लेकिन कुछ नहीं मिला। राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि मोदी कहते हैं कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं। कहते हैं जो होता है मुझे नहीं पता कैसे होता है। मैं परमात्मा के कहने पर चलता हूं। जब अदाणी एयरपोर्ट (Adani Airport) की जांच होगी तो मोदी कहेंगे कि ये मैंने अदाणी को नहीं दिए ये परमात्मा ने मुझसे दिलाए।

जनसभा में बोलते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि चार चमचे बैठ जाते हैं और पीएम मोदी (PM Modi) से सवाल पूछते हैं कि मोदी जी आप आम कैसे खाते हो? छील कर खाते हो या चूस कर खाते हो। एक चमचे ने पूछा कि मोदी जी देश में 20 से 25 लोग अमीर होते जा रहे हैं और गरीब सिर्फ गरीब होते जा रहे हैं। तो मोदी (PM Modi) जी ने कहा कि क्या चाहते हो सबको गरीब बना दूं।
Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #himanchal