17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

BSP चीफ की हत्या मामले में राहुल ने जताया दुःख, कल चेन्नई जाएंगी मायावती

तमिलनाडु। तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता के. आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या के मामले में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने आरोपियों को न्याय के कठघरे में लाने की अपील की। इसके अलावा कल बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) आर्मस्ट्रॉन्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई जाएंगी।

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु में BSP चीफ की हत्या, फूड डिलीवरी वाले बनकर आए थे हत्यारे

बसपा (BSP) नेता के. आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक जताया। राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा, “बसपा (BSP) के तमिलनाडु अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की निर्मम हत्या से गहरा सदमा लगा है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में कांग्रेस के नेता लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है। मुझे भरोसा है कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाया जाए।”

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष Mayawati ने तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मायावती (Mayawati) ने तमिलनाडु सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मायावती (Mayawati) ने शनिवार को कहा कि शुक्रवार शाम चेन्नई स्थित अपने आवास के बाहर के. आर्मस्ट्रांग की जघन्य हत्या से पूरे समाज में शोक और गुस्से की लहर है। सरकार को तत्काल सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह कल चेन्नई (Chennai) में आर्मस्ट्रांग के परिवार से मिलेंगी।

उधर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। तमिलनाडु भाजपा (BJP) के उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने कहा कि चेन्नई (Chennai) हत्याओं का शहर बनता जा रहा है। पिछले 2-3 सालों में पूरे राज्य में संगठित अपराध बढ़ा है। तिरुपति ने पूछा है कि प्रशासन कहां है?

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #BSP #Mayawati

RELATED ARTICLE

close button