स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच Rahul Dravid का आज जन्मदिन है। वह आज 53 साल के हो गए हैं। द्रविड़ भारत की दीवार, मिस्टर वॉल के नाम से फेमस हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की और एक खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक कोच के रूप में देश का नाम रोशन किया।
यह भी पढ़ें-2025 में इन क्रिकेटर्स ने की सबसे ज्यादा कमाई, कोहली-रोहित किस नंबर पर?
टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले, लेकिन 164 टेस्ट मैचों में राहुल द्रविड़ ने जितनी गेंदों का सामना किया है, उतना दुनिया का कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं कर पाया। वे एकमात्र बैटर हैं, जिन्होंने 30 हजार से ज्यादा गेंदें टेस्ट क्रिकेट में खेली। द्रविड़ ने 31258 गेंदों का सामना किया, जबकि सचिन ने 29437 गेंदें खेली थीं।
राहुल द्रविड़ पहले ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने सभी 10 टेस्ट खेलने वाले देशों में जाकर टेस्ट शतक लगाया था और कुल 9 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक जड़े थे। हालांकि, उनके समय में सिर्फ 10 टेस्ट देश थे और उनके रिटायर होने के बाद अफगानिस्तान और आयरलैंड को टेस्ट खेलने वाले देश का दर्जा मिला।

द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 6 बार 300 रनों से ज्यादा की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है, जो एक विश्व रिकॉर्ड हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 300+ रन की साझेदारी करने वाले बल्लेबाज हैं।
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच बिना शून्य पर आउट हुए खेलने का विश्व रिकॉर्ड भी द्रविड़ के नाम दर्ज हैं।
राहुल द्रविड़, दुनिया के एकमात्र बैटर हैं, जिन्होंने ना सिर्फ सबसे ज्यादा गेंद टेस्ट क्रिकेट में खेली हैं, बल्कि सबसे ज्यादा मिनट भी टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर उन्होंने बिताए हैं। उन्होंने 44152 मिनट टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर बिताएं हैं।
Tag: #nextindiatimes #RahulDravid #Sports




